Sonia Gandhi has been made the interim president of the Congress. This decision has been taken in the meeting of the party's working committee. Let us know that the party's meeting lasted for about 11 hours. It was then decided to make Sonia Gandhi the interim president of the party.
सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि पार्टी की मीटिंग करीब 11 घंटे तक चलीॉ। इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया।
#SoniaGandhi, #CWCMeeting, #Congress, #RahulGandhi